Jasprit Bumrah joined the live streaming with India’s vice-captain Rohit Sharma on Instagram. They both revealed how are they spending time during self-isolation. During the conversations, one fan asked Bumrah which is the toughest batsman to bowl? Then, Bumrah revealed that AB De Villiers and Jos Buttler are the toughest to bowl because they can play shot in any direction, any position. Rohit Sharma also added answer during the chat.
इस दौरान जब एक क्रिकेट फैन ने उनसे पूछा कि बुमराह कौन विदेशी बल्लेबाज के सामने गेंद करना मुश्किल रहता है. तो बुमराह ने कहा, "एबी डिविलियर्स और जोस बटलर के सामने मुश्किल होता है. क्योंकि ये दोनों मैदान के किसी भी कोने में शॉट लगा सकते हैं. इसी बीच रोहित शर्मा ने कहा कि हाँ यार, मुझे भी दिक्क्त होती हैं बतौर कप्तान कि कहाँ-कहाँ फील्डिंग लगाऊं. समझ नहीं आता. इसके बाद बुमराह अपनी बात आगे रखते हुए कहते हैं, "देखो दिन होता है, कोई भी किसी दिन छक्का मार सकता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. मगर, मैदान के हर कोने में शॉट लगाने वाला बल्लेबाज जरूर मुश्किल पैदा करता है.
#JaspritBumrah #ABDeVilliers #JosButtler